India W vs Pakistan W: एशिया कप में भारत की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
India W vs Pakistan W – भारतीय पुरूषों के बाद भारतीय महिलाओं ने भी क्रिकेट में एक बार फिर पाकिस्तान को हरा दिया है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पुरुष भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराया था। इसके बाद लेजेंड्स क्रिकेट लीग में भी पाकिस्तान की टीम को फाइनल मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और अब एशिया कप के अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।
एशिया कप के अपने इस पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम जबरदस्त प्रदर्शन करती है। भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह डेह जाती है। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम इस मुकाबले को बेहद आसानी के साथ 7 विकेट से अपने नाम कर लेती है।
IND W vs PAK W T20
भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला के बीच के इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अमीन के (25), तूबा हसन और फातिमा के (22) रनों की बदौलत 19.2 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है।
अब इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति (45) और शैफाली (40) रनों की शानदार पारी खेलती हैं। जिसकी बदौलत भारतीय टीम 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेती है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में। जहाँ भारतीय टीम एशिया कप 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को बेहद आसानी से हारा देती है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
भारतीय महिलाओं और पाकिस्तान महिलाओं के बीच ये मुकाबला श्रीलंका के रंगीरी दम्बुल्ला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाता है। जहाँ पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला करती है। पाकिस्तान की तरफ से गुल फिरोज और मुनीबा अली पारी की शुरुआत करने मैदान में आती हैं। लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रहती है और दूसरे ही ओवर में गुल फिरोजा (5) रन बनाकर पूजा वस्त्रकार का शिकार बन जाती हैं।
अब अपने अगले ओवर में पूजा पाकिस्तान की दूसरी ओपनर मुबीना को भी (11) रन पर चलता कर देते हैं। पाकिस्तान की तरफ से अब अमीन और आलिया रियाज बल्लेबाजी करने आती हैं। दोनों बल्लेबाज बेहद संभल कर बल्लेबाजी कर रही थीं। कुछ देर बाद आलिया रियाज (6) रन बनाकर श्रेयंका पाटिल का शिकार बन जाती हैं।
भारत की शानदार गेंदबाजी
अब अमीन नई बल्लेबाज निदा के साथ मिलकर पाकिस्तान के स्कोर को 50 रनों के पार ले जाती हैं। इसके बाद पाकिस्तान के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। निदा (8), अमीन (25) और जावेद बिना खाता खोले ही आउट हो जाती हैं। मात्र 61 रनों पर ही पाकिस्तान अपने 6 बल्लेबाजों के विकेट गवां देता है। इसके बाद तुबा और फातिमा पाकिस्तान की पारी को संभालती हैं।
दोनों बल्लेबाज शानदार लय में बल्लेबाजी कर पाकिस्तान के स्कोर को आगे बढ़ाने लगती हैं। लेकिन 31 रनों की साझेदारी के बाद तुबा हसन (22) रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार हो जाती हैं। तुबा के बाद सैयदा (2) और नशरा (0) बिना खाता खोले ही आउट हो जाती हैं। अंत में फातिमा की पारी की वजह से पाकिस्तान की टीम 100 रनों के पार पहुँच जाती है।
अब आखिरी ओवर में फातिमा का साथ निभा रही सादिया (0) रन बनाकर आउट हो जाती है। इस तरह पाकिस्तान की टीम पूरी 20 ओवर भी नहीं खेल पाती है और 19.2 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो जाती हैं। फातिमा (22*) रन बनाकर नाबाद रहती हैं। पाकिस्तान की तरफ से अमीन सबसे ज्यादा (25) रनों की पारी खेलती हैं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा (3) विकेट चटकाती हैं।
स्मृति और शैफाली ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
अब भारत को एशिया कप 2024 के अपने पहले मुकाबले को जीतने के लिए 20 ओवर में 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। भारत की तरफ से शैफाली और स्मृति मंधाना इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आती हैं। दोनों बल्लेबाज जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को जबरदस्त शुरूआत देते हैं। जिससे जल्द ही भारत का स्कोर 50 रनों के पार चला जाता है।
इसके बाद भी दोनों बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को जारी रखते हैं। लेकिन फिर कुछ देर बाद स्मृति (45) रन बनाकर सैयदा का शिकार बन जाती हैं। स्मृति के बाद हेमलता बल्लेबाजी करने आती हैं। हेमलता कुछ गेंदो को संभल कर खेलने के बाद तेजी से बल्लेबाजी करनी शुरू कर देती हैं।
भारत का स्कोर अब 100 रनों तक पहुँच जाता है। लेकिन तभी शैफाली बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में (40) रन बनाकर सैयदा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाती हैं। इसके बाद हेमलता भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में (14) रन बनाकर नशरा का शिकार बन जाती हैं।
भारत ने दर्ज की एक आसान जीत
अब हरमनप्रीत कौर और जेमिमा बल्लेबाजी करने आती हैं और भारत को एक आसान जीत दिला देती हैं। भारतीय टीम 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती हैं। हरमनप्रीत कौर (5*) और जमीमा (3*) रन बनाकर नाबाद रहती हैं। स्मृति मंधाना भारत की तरफ से सबसे ज्यादा (45) रन बनाती हैं। पाकिस्तान की तरफ से सैयदा को सबसे ज्यादा (2) विकेट मिलते हैं।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Hardik Pandya Divorce: हार्दिक-नताशा ने लिया तालाक का फैसला, 4 साल पुराने रिश्ते का इस तरह किया अंत के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.