IND vs ZIM 5th T20: आखिरी टी20 में भी भारत ने मारी बाजी, मुकेश की घातक गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हुई जिम्बाब्वे की टीम
IND vs ZIM 5th T20 – भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बाजी मार ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने 4-1 से ये सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत की तरफ से इस आखिरी टी20 मैच के हीरो मुकेश कुमार रहते हैं। जो अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से जिम्बाब्वे को चारों खाने चित कर देते हैं। मुकेश की शानदार गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम आखिरी टी20 मुकाबले में भी वापसी नहीं कर पाती है और 42 रनों से इस मुकाबले को हार जाती है।
Ind vs Zim 5th T20 Highlights
भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए 5वें और अंतिम टी20 मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सैमसन के (58) और अंत में शिवम दुबे के (26) रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लेती है।
अब इस आखिरी टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे की तरफ से मायर्स (34) और फराज अकरम (27) रनों की पारी खेलते हैं। मुकेश कुमार की गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाता है। जिसकी वजह से जिम्बाब्वे की टीम 18.3 में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है और इस आखिरी टी20 मुकाबले को 42 रनों से हार जाती है।
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेले गए 5वें और अंतिम टी20 मुकाबले के बारे में। जहाँ जिम्बाब्वे की टीम मुकेश कुमार की गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हो जाती है और इस मुकाबले को 42 रनों से हार जाती है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।
भारत ने गवाएं शुरुआती विकेट
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करती है। भारत की तरफ से पिछले मैच की तरह इस मैच में भी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं।
जायसवाल पहले ही ओवर में 2 छक्के लगा देते हैं। लेकिन फिर चौथी गेंद पर वो (12) रन बनाकर रजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। इसके बाद अभिषेक शर्मा और गिल भारतीय पारी कोआगे बढ़ाना शुरू करते हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी होती है। इसके बाद अभिषेक शर्मा (14) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। अभिषेक के बाद गिल भी (13) रनों की पारी खेलकर आउट हो जाते हैं।
सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी
अब भारत की तरफ से दोनों नए बल्लेबाज संजू सैमसन और रियान पराग बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं। दोनों बल्लेबाज भारत के स्कोर को 50 रनों के पार ले जाते हैं। सैमसन और पराग संभल कर बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने लग जाते हैं। दोनों ही समझभरी बल्लेबाजी के चलते भारत का स्कोर अब 100 रनों के पार पहुँच जाता है। लेकिन इसके बाद पराग (22) रन बनाकर आउट हो जाते हैं।
पराग के बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी करने मैदान में आते हैं। दुबे कुछ गेंदो को संभल कर खेलने के बाद तेजी से रन बनाने शुरू कर देते हैं। अब सैमसन भी शॉट्स लगाने शुरू कर देते हैं। कुछ देर बाद सैमसन अपना अर्धशतक पूरा कर (58) रनों की पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। अब आखिरी ओवर में दुबे (26) रनों की तेज पारी खेलकर रन आउट हो जाते हैं।
रिंकू सिंह (11*) और वाशिंगटन सुंदर (1*) रन बनाकर नाबाद रहते हैं। इस तरह भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लेती है। भारत की तरफ से सैमसन सबसे ज्यादा (58) रनों की पारी खेलते हैं। जिम्बाब्वे की तरफ से मुजरबानी सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाते हैं।
मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी
अब जिम्बाब्वे की टीम को यह आखिरी टी20 मैच जीतने के लिए 20 ओवर 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। जिम्बाब्वे की तरफ से मधेवेरे और मारुमनी इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आते हैं। लेकिन पहले ही ओवर में मुकेश कुमार मधेवरे को (0) बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर देते हैं। अपने अगले ओवर में मुकेश नए बल्लेबाज बेनेट (10) को भी चलता कर देते हैं।
इसके बाद मारुमनी नए बल्लेबाज मायर्स के साथ मिलकर जिम्बाब्वे की पारी को संभालते हुए 50 रनों के पार ले जाते हैं। इसके बाद मारुमनी (27) रन बनाकर सुंदर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो जाते हैं। अब जिम्बाब्वे के लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। कुछ देर बाद मायर्स (34), रजा (8), कैंपबेल (4) और मदांडे (1) रन बनाकर आउट हो जाते हैं।
अब फराज अकरम और मावुता जिम्बाब्वे की पारी को 100 रनों के पार ले जाते हैं। इसके बाद मावुता (4), फ़राज अकरम (27) और अंत में नगारवा (0) बिना खाता खोले ही आउट हो जाते हैं। मुजारबानी (1*) रन बनाकर नाबाद रहते हैं। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम पूरी 20 ओवर भी नहीं खेल पाती है और 18.3 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो जाते हैं। जिम्बाब्वे की तरफ से मायर्स सबसे ज्यादा (34) रनों की पारी खेलते हैं। भारत की तरफ से मुकेश कुमार सबसे ज्यादा (4) विकेट चटकाते हैं।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। IND vs ZIM 4th T20: यशस्वी और गिल की आँधी में उड़ी जिम्बाब्वे की टीम, भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.