Ind vs Sa 3rd T20: तिलक के शतक के बाद अर्शदीप की घातक गेंदबाजी, रोमांचक मुकाबले में भारत की 11 रनों से जीत
Ind vs Sa – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से पटखनी दे दी है। शुरूआत से ही मुकाबला बेहद रोमांचक रहता है। भारत की तरफ से तिलक वर्मा विस्फोटक शतक लगाते हैं, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लासेन और अंत में यानसेन तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। जिसकी वजह से मैच आखिरी गेंद तक पहुँच जाता है। लेकिन अंत में भारत इस मुकाबले को 11 रनों से अपने नाम कर लेता है।
India vs South Africa T20
दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही है 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में दोनों टीम जबरदस्त प्रदर्शन करती है। लेकिन अंत में भारतीय टीम बाजी मार लेती है। तिलक वर्मा के शतक और उसके बाद अर्शदीप सिंह के जबरदस्त गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेती है।
एक बार फिर फेल हुए संजू
इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर टॉस का बॉस बनती है और टॉस जीतकर हर बार की तरह इस बार भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। पिछले मैच में (0) रन पर बोल्ड हुए संजू सैमसन के साथ इस बार भी बिल्कुल वैसा ही होता है। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर संजू बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।
इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा तबाड़तोड़ अंदाज में पारी को आगे बढ़ाना शुरू करते हैं। दोनों बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जम कर कुटाई करते हैं। जिसके चलते 10 ओवर से पहले ही भारत का स्कोर 100 रनों के पार चला जाता है। इसके बाद अभिषेक शर्मा (50) रनों की धुआंधाड़ पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। अभिषेक के बाद कप्तान सूर्यकुमार (1) और हार्दिक पंड्या (18) रन बनाकर चलते हैं।
तिलक ने खेली जबरदस्त शतकीय पारी
अब तिलक का साथ देने रिंकू सिंह मैदान में आते हैं। यहाँ से तिलक वर्मा अब ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने शुरू कर देते हैं। देखते ही देखते तिलक अपने शतक के करीब पहुँच जाते हैं। लेकिन दूसरी तरफ रिंकू सिंह बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। जिसकी वजह से वो (8) रन बनाकर बोल्ड हो जाते हैं। रिंकू के बाद अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे रमनदीप सिंह बल्लेबाजी करने आते हैं और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ देते हैं।
भारत का स्कोर अब 200 रनों के पार चला जाता है। इसके बाद तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक भी जड़ देते हैं और भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन जाते हैं। पहला नंबर पर जयसवाल है। जिन्होनें नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था।
अब आखिरी ओवर में रमनदीप सिंह (15) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। तिलक (107) और अक्षर (1) रन बनाकर नाबाद रहते हैं। इस तरह भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना लेती है।
एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
अब लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रहती है। उसके दोनों ओपनर रिकल्टन (20) और हेंड्रिक्स (21) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्करम और स्टब्स अपनी टीम को 50 रनों के पार पहुँचा देते हैं। लेकिन कुछ देर बाद स्टब्स (12) और अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान मार्करम (29) रन बनाकर आउट हो जाते हैं।
अब यहाँ से क्लासेन और डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका को 100 रनों के पार पहुँचाते हैं। बढ़ते हुए जरूरी रन रेट को देखते हुए क्लासेन अब विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते हैं और वरुण के ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ देते हैं। लेकिन दूसरी तरफ बल्लेबाजी कर रहे मिलर (18) रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद का शिकार बन जाते हैं।
यानसेन ने दिलाई जीत की उम्मीद
इसके बाद क्लासेन भी (41) रनों की पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। सबको ऐसा लग रहा था कि मैच अब भारत की गिरफ्त में आ चुका है। लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आए यानसेन सभी भारतीय गेंदबाजों की धूलाई करनी शुरू कर देते हैं। यानसेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महज कुछ ही गेंदों बाद दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 200 रनों के पार पहुँचा देते हैं।
लेकिन आखिरी ओवर में वो 17 गेंदो में (54) रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। यानसेन के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की सारी उम्मीद भी खत्म हो जाती है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 208 रन ही बना पाती है और इस मुकाबले को 11 रनों से हार जाती है।
आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। South Africa vs India 2nd T20: नहीं काम आया वरुण चक्रवर्ती का पंजा, दूसरे टी20में दक्षिण अफ्रीका की दमदार वापसी के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.