IND vs NZ: भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने किया सूपड़ा साफ, 24 साल बाद किसी टीम ने किया भारत को क्लीन स्वीप

0
IND vs NZ

IND vs NZ

IND vs NZ – भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की टीम को 25 रनों से मात दे दी है। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही उसने भारत को इस सीरीज में 3-0 से रौंद दिया है। भारतीय टीम अपने घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले साल 2000 में फरवरी के महीने में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हरा दिया था। वहीं अपने घर में 3 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है।

India New Zealand Match Highlights

न्यूजीलैंड के इस लाजवाब प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने ना सिर्फ भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती, बल्कि भारतीय टीम को क्लीन स्वीप भी कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का लगातार 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तोड़ते हुए उसे 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने पर भी मजबूर कर दिया। देखने वाली बात ये थी कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ बिना विलियमसन के उतरी थी।

जिसे देखकर न्यूजीलैंड की टीम को कमजोर माना जा रहा था। लेकिन न्यूजीलैंड के इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया है। विलियमसन की अनुपस्थिती में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की कमान संभाल रहे थे। जिसके बाद उनकी जबरदस्त कप्तानी के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का सूपड़ा साफ करते हुए एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज अपना नाम कर ली है।

पहली पारी में यंग और मिचेल ने दिखाया कमाल

दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाता है। जहाँ न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है। लेकिन इस बार उसकी शुरुआत खराब रहती है और कॉनवे (4) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद लैथम (28) और रचिन (5) रन बनाकर आउट हो जाते हैं।

अब विल यंग और डेरिल मिचेल शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को भारत की पकड़ से दूर ले जाने लगते हैं। लेकिन टीम को 150 रनों के पार पहुँचने के बाद विल यंग (71) रन बनाकर जडेजा का शिकार बन जाते हैं। इसके बाद नए खिलाड़ी ब्लंडेल (0), फिलिप्स (17), सोधी (7), हेनरी (0), मिचेल (82) और अंत में ऑरोर्के (1) रन बनाकर चलते बनते हैं। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है।

गिल और पंत ने संभाली भारतीय पारी

अब पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर खराब शुरुआत करती है। कप्तान रोहित शर्मा (18) रन बनाकर हेनरी का शिकार बन जाते हैं। इसके बाद जयसवाल और गिल एक अच्छी साझेदारी कर भारत को 50 रनों के पार ले जाते हैं। लेकिन फिर जयसवाल (30), सिराज (0) और कोहली (4) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद गिल और पंत भारत के स्कोर को 150 रनों के पार ले जाते हैं।

दोनों बल्लेबाजों की जबरदस्त बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि मैच अब भारत की पकड़ में आ जाएगा। लेकिन तभी भारत के एक के बाद एक लगातार विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। पंत (60), जडेजा (14), सरफराज (0) और अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे गिल (90) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद अश्विन (6) और आकाशदीप (0) रन बनाकर चलते बनते हैं। इस तरह भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन बनकर सिमट जाती है। लेकिन इस पारी में भारत को छोटी मगर 28 रनों की अहम बढ़त मिल जाती है।

भारत को मिली 147 रनों की चुनौती

अब अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (1) रन बनाकर आकाशदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। इसके बाद कॉनवे (22) और रचिन (4) रन बनाकर सस्ते में चलते बनते हैं। यहाँ से विल यंग और डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाते हैं। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी होती है।

इसके बाद मिचेल (21), ब्लंडेल (4), फिलिप्स (26), सोधी (8) और विल यंग (51) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद हेनरी (10) और अजाज पटेल भी (8) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इस तरह न्यूजीलैंड की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है और भारत की ली हुई बढ़त की वजह से उसके सामने 147 रनों की चुनौती पेश करती है।

न्यूजीलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

अब इस मैच को जीतकर अपनी इज्जत बचाने के लिए भारतीय टीम को 147 रनों का पीछा करना था। लेकिन पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब होती है। रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (1), जयसवाल (5) और सरफराज खान (1) रन बनाकर आउट हो जाते हैं । मात्र 29 रन पर ही भारत अपने 5 विकेट गवां देता है।

यहाँ से पंत भारत की पारी को संभालकर आगे ले जाते हैं। लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहता है। जडेजा (6) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद पंत की पारी की बदौलत भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुँच जाता है। भारत की सारी उम्मीदें अब पंत पर टिकी हुई थी। लेकिन अंपायर के गलत फैसले के चलते पंत भी (64) रनों की पारी खेलकर अजाज खान का शिकार हो जाते हैं।

अब अश्विन (8), आकाशदीप (0) और अंत में सुंदर (12) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इस तरह भारतीय टीम मात्र 121 रन बनाकर ऑलआउट हो जाती है और इस मुकाबले को 25 रनों से हार जाती है। इसी के साथ भारत की अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुँचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लग जाता है। 

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। New zealand women vs South africa women: न्यूजीलैंड ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराया के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *