Highest T20 Score: रिकॉर्डतोड़ मुकाबले में भारत ने चटाई बांग्लादेश को धूल, बना डाले ये असंभव रिकॉर्ड

0
Highest T20 Score

Highest T20 Score

Highest T20 Score – भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में क्रिकेटप्रेमियों को दिवाली से पहले ही आतिशबाजी देखने को मिल जाती है। दशहरा के दिन खेले गए इस मैच में भारतीय टीम विस्फोटक अंदाज में खेल देखती है और बांग्लादेश को टीम 133 रनों से धूल चटा देती है। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद टी20 में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर देती है और उसे 3-0 से क्लीन स्वीप कर देती है। भारत के जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से इस मैच में वो कई बड़े रिकॉर्ड अपना नाम कर लेता है।

तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच के बारे में। जहाँ भारतीय टीम चौकों और छक्कों की बारिश कर बांग्लादेश की टीम को ध्वस्त कर देती है और कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेती है। मेरा नाम है जीतू और बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

India vs Bangladesh Highlights

भारत और बांग्लादेश के बीच ये तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाता है। जहाँ भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं। भारत की तरफ से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने मैदान में आते हैं।

संजू और सूर्या ने खेली तूफानी पारी

संजू आते ही भारत को तबाड़तोड़ शुरूआत देते हैं। लेकिन तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (4) रन बनाकर तंजीम हसन साकिब का शिकार हो जाते हैं। अभिषेक के बाद कप्तान सूर्या बल्लेबाजी करने आते हैं।  बस यहीं से बांग्लादेश की टीम के लिए बुरा समय शुरू हो जाता है। संजू और सूर्या दोनों मिलकर बांग्लादेश की टीम के गेंदबाजों को धोना शुरू कर देते हैं। ये दोनों बल्लेबाज तो जैसे चौकों छक्कों की बारिश सी कर देते हैं। जिसकी वजह से भारतीय टीम 8 ओवर से भी पहले ही 100 रन पूरे कर लेती है।

ये दोनों यहीं नहीं रुकते हैं और मैदान के चारों तरफ रन बरसाने लगते हैं। संजू तो रशीद हुसैन के एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ देते हैं और फिर मात्र 40 गेंदों में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा कर लेते हैं। इसके बाद संजू 47 गेंदों में (111) रनों की लाजवाब पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। कुछ देर बाद सूर्या भी (75) रनों की जबरदस्त पारी खेलकर आउट हो जाते हैं। बांग्लादेश को लगता है कि अब उसे थोड़ी राहत मिल जाएगी। लेकिन रियान पराग और हार्दिक पंड्या खेल को वहीं से शुरू करते हैं, जहाँ से संजू और सूर्या छोड़ कर जाते हैं।

भारत ने बनाया रेकोर्डब्रेकिंग स्कोर

ये दोनों भी तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगते हैं। रियान पराग 13 गेंदों में (34) और हार्दिक पंड्या 18 गेंदों में (47) रनों की पारी खेलते हैं। बची कुचि कसर रिंकू सिंह पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरी कर देते हैं। इसी के साथ भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर देती है। जिसे हाँसिल करना बांग्लादेश की टीम के लिए लगभग नामुमकिन होता है।

शुरुआत में ही लड़खड़ा गई बांग्लादेश की टीम

298 रनों के इस असंभव से लक्ष्य का पीछा करने के लिए बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रहती है और पारी की पहली गेंद पर परवेज हुसैन एमोन बिना खाता खोले ही मयंक यादव का शिकार हो जाते हैं। कुछ देर बाद तंजीद हसन भी (15) रन बनाकर आउट हो जाते हैं। इसके बाद नजमुल हुसैन शांतो भी (14) रन बनाकर चलते बनते हैं। अब यहाँ से लिटन दास और तौहीद बांग्लादेश की पारी को संभालते हैं और 100 रनों के पार ले जाते हैं।

इसके बाद बांग्लादेश के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं। लिटन दास (42), तौहीद (63), महमूदुल्लाह (8), महेदी हसन (3) और रिशद हुसैन बिना खाता खोले ही आउट हो जाते हैं। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 164 रन ही बना पाती है और इस मुकाबले को 133 रनों से हार जाती है। रनों के लिहाज से ये भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को साल 2023 में 163 रनों से और साल 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से हराया था।

भारत ने बनाए कई शानदार रिकार्ड्स

इस मैच में भारत ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।

भारत की ये इस साल 28वीं टी20 जीत है। इसी के साथ वो इस साल सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। पहले नंबर पर इस साल युगांडा की टीम है। जिसने कुल 29 टी20 मैच जीते हैं ।

इस मैच में शतक लगाते ही संजू सैमसन भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय भी बन जाते हैं। संजू इस मैच में 40 गेंदो में अपना शतक पूरा करते हैं। पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं। जिनके नाम 35 गेंदो में शतक है। 

भारत ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अपना पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी 22 छक्के जड़ देते हैं। जबकि पिछला रिकॉर्ड 21 छक्कों का था।

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपना नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में 37 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा लगी बाउंड्रीज के मामले में ये मैच तीसरे नंबर पर है। इस मैच में कुल 70 बाउंड्री लगी हैं।

इस मैच में भारत के द्वारा बनाए गए 297 रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पहले नंबर पर नेपाल की टीम पर है। जिसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन जड़ दिए थे।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। New zealand women vs India women: पहले टी20 में भारत की शर्मनाक हार, दर्ज किये ये अनचाहे रिकार्ड्स के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *