CSK मेगा ऑक्शन 2025: आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी सीएसके, देखें पूरी जानकारी

0
CSK MEGA AUCTION 2025

CSK MEGA AUCTION 2025

CSK मेगा ऑक्शन 2025 – इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। लेकिन इस बार वो प्लेऑफ में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। दरअसल इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी गई थी।

चेन्नई ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन अंत में आकर उसे बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ जाता है। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक जाती है। अब चेन्नई की टीम अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई है।

क्या होगा मेगा ऑक्शन में

अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में से खिलाड़ियों को छाँटने पर विचार कर सकती है।  मौजूदा नीलामी के नियमों के हिसाब से कोई भी टीम केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। लेकिन शायद इस बार इस गिनती को बदला जा सकता है।

बीसीसीआई और आईपीएल की टीमों के बीच इस गिनती को बढ़ाने की बात चल रही है और माना जा रहा है कि कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी। इसके अलावा एक राइट टू मैच का विकल्प भी मिल सकता है।

इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबर भी तेज होने लगी है। जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियो के बीच में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि चेन्नई की टीम किसी भी कीमत पर धोनी को अपने साथ जोड़े रखना चाहती है।

धोनी के अलावा चेन्नई के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो चेन्नई की रीड की हड्डी हैं और उन्हें अगले सीजन में रिटेन किया जा सकता है। अगर इस बार आईपीएल में 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम लागू हो जाता है तो चेन्नई की टीम इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

ऋतुराज गायकवाड

महेंद्र सिंह धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था।  गायकवाड टीम के लिए सबसे जरूरी खिलाड़ियों में से एक है और उन्हें रिटेन करना बहुत जरूरी है। ऋतुराज गायकवाड ने अपने आईपीएल कैरियर में अब तक कुल 66 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 41.75 की औसत और 136.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 2380 रन बनाए हैं।  इस दौरान ऋतुराज ने 2 शतक भी लगाए हैं।

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा न केवल एक बेहतर ऑलराउंडर हैं बल्कि टीम के नेतृत्व समूह का भी हिस्सा हैं। उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन उन्हें चेन्नई के लिए एक बेहद अहम खिलाड़ी बनाता है। रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में 240 मैचों में 2959 रन बनाए हैं। इसी के साथ जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाकर 160 विकेट भी झटके हैं।

शिवम दुबे

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में चन्नई की तरफ से धुआंधाड़ पारियाँ खेली थी। जिसके बाद वो चेन्नई के मध्यक्रम के बेहद अहम खिलाड़ी बन गए हैं। दुबे एक विस्फोटक बल्लेबाज है और टीम को मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करते हैं।

दुबे ने आईपीएल 2024 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए चौकों और छक्कों की बारिश कर दी थी। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई उन्हें हर हाल में रिटेन करना चाहेगी। शिवम दुबे ने आईपीएल में अब तक कुल 65 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 30.04 की औसत और 146.68 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1502 रन बनाए हैं। इस दौरान दुबे ने 101 छक्के भी जड़े हैं।

मथीशा पथिराना

श्रीलंका के जबरदस्त गेंदबाज मथीशा पथिराना एक युवा और जबरदस्त गेंदबाज हैं। जो अपनी आग उगलती गेंदों से किसी भी बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर सकते हैं। पथिराना ने चेन्नई के लिए कई महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं और अपनी टीम को जीत दिलाई है।

पथिराना का बॉलिंग एक्शन श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा से मेल खाता है। पथिराना पर धोनी को बहुत भरोसा है। उनके कैरियर को चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद ही उड़ान मिली है। पथिराना ने अपने आईपीएल कैरियर में 20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं।

रचिन रवीन्द्र

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र ने साल 2024 में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था। रचिन ने चेन्नई को शुरूअती ओवरों में तबादतोड़ शुरूआत दिलाई। जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।

रचिन ने आईपीएल में खेले गए अपने 10 मैचों में 22.2 की औसत और 160.87 के स्ट्राइक रेट के साथ 222 रब बनाए हैं। चेन्नई की टीम ने शुरू से ही टीम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को पसंद किया है। रचिन रवींद्र से पहले इस सूची में माइकल हसी, पार्थिव पटेल और डेवोन कॉनवे शामिल रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

सबसे अंत में बात चेन्नई की टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी की है। जिसने 5 बार चेन्नई की टीम को आईपीएल का खिताब जिताया है। चेन्नई की टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने आईपीएल 2024 में कप्तान ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बनाया था। धोनी अब 43 साल के हो चुके हैं और वो सिर्फ आईपीएल ही खेलते हैं।

आईपीएल के पिछले 2 सीजन से उन्हें घुटने की समस्या से जूझते हुए देखा गया था। लेकिन फिर भी वो लगतार टीम से जुड़े हुए थे। अगर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम लागू किया जाता है तो फैंस एक बार फिर धोनी को पीली जर्सी में खेलते हुए देख सकते हैं।

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा। Team India: हरभजन सिंह ने दिया रोहित और कोहली को लेकर बड़ा बयान, कह डाली ये बात के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Hello Friends, I’m Jeetu Diwaker. I am the Writer and Founder of Cricketkhabri.in. I share all the information related to Indian Cricket Team through this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *